Demo

Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की टिहरी के घनसाली में बालगंगा क्षेत्र के Budhakedar Vision Village में सुबह मंदिर का सामान ले जा रहे दो नेपाली मजदूरों पर भालू द्वारा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है। बता दे की घायलों को ग्रामीणों की मदद से Community Health Center Beleshwar में भर्ती किया गया है।

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की घटना सुबह लगभग छह बजे की है। Nepali laborer Prakash Bora पुत्र दिलबहादुर, दुर्गा मगर पुत्र हरिराम मगर गांव से बोल्या मंदिर के लिए जरूरी सामान पहुंचा रहे थे। हालांकि, ठीक उसी समय डोल चौकी के पास घात लगाए बैठे भालू ने मजदूरों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। दोनों मजदूरों के चिल्लाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद घायलों को Private vehicle से Community Health Center Beleshwar पहुंचाया गया। जहां Dr Rajkumar Sharaf, Gauri Shankar, Deepak, Laxman की टीम द्वारा घायलों का उपचार किया गया। तो वही ग्राम प्रधान Savita devi ने बताया कि भालू के हमले से ग्रामीण डरे हुए हैं।

यह भी पढ़े- Uttarkashi Avalanche Accident में लापता दो प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की तलाश अभी भी जारी, आज से ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार की मदद से तलाशे जाएंगे दो लापता पर्वतारोही

जिस हादसे के बाद से उन्होने Forest department से भालू से निजात दिलाने की मांग की हैं। वही, Forest Range Officer Pradeep Chauhan द्वारा बताया गया कि भालू के हमले की सूचना मिली हैं। मौके पर टीम को भेजा गया है। वन कर्मियों की टीम वहां गश्त करेगी। जरूरत पड़ने पर भालू पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी लगाया जाएगा।

Share.
Leave A Reply