इस वक़्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से आ रही है। कुमाऊँ में स्थित बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है।अच्छी बात यह रही की किसी की जान-माल को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र कपकोट के अंतर्गत आने वाला इंटर कॉलेज के निकट 10 किमी गहराई में था।
यह भी पढ़े -*कोर्ट रोड पर स्तिथ कपड़े के शोरूम में अचानक लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू*
बता दें की शनिवार को उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से फिर धरती डोली। बागेश्वर जिले समेत आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किया गए। तहसील से मिली सूचना के मुताबिक अभी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई।