उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ छिद्दरवाला में तेज रफ्तार से आ रही कार ने माँ बेटे को रौंदा घटना इतनी दर्दनाक थी कि हादसे में माँ बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों तक पहुंचा दी गई है।
बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार हिमाचल प्रदेश से अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था। इस दौरान रायवाला थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना घट गई। तेज गति से आ रही कार ने माँ बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।