Demo

कोटद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक कोटद्वार पोखड़ा बैजरो मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 10:00 बजे की है। बीरोखाल के अंतर्गत कोलादरिया के पास एक कार खाई में गिरने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचक कर जांच। कि तो सामने आया कि कार में तीन लोग सवार थे। वे कार लेकर नोएडा से कोटद्वार होते हुए बीरोखाल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक रोहित निवासी नोएडा सेक्टर 56 की एक मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े – देवबंद-रूङकी नई रेल लाईन के लिये चार गांवों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के लिए रेल मंत्रालय ने 28 करोङ 31 लाख रूपये की राशि की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वीकृत

वहीं एक मृतक कुंदन सिंह निवासी ग्राम कोलिडा बताया जा रहा है जो रास्ते से ही रोहित के साथ कार में बैठा था। हादसे के दौरान एक युवक सुनील घायल हो गया है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा घटना की सूचना मृतक के घरवालों भी दे दी है।

Share.
Leave A Reply