Doon Prime News
uttarakhand haridwar

लक्सर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, एक की मौत, एक घायल

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा हरिद्वार लक्सर रोड पर सुल्तानपुर के पास हुआ। बाइक सवार दो युवक हरिद्वार से लक्सर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related posts

आज होगा जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का अंतिम संस्कार, 3 दिन बाद आज लालकुआं स्थित आवास में पार्थिव शरीर

doonprimenews

कार्तिक पूर्णिमा पर फिर गरमाया ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा विवाद, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर की सख्ती

doonprimenews

देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स में करोड़ों की लूट

doonprimenews

Leave a Comment