इस वक़्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है।धनौरी के पिरान कलियर उर्स में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और अमरोहा से शामिल होने आए महिला और एक बच्चे समेत तीन जायरीनों की यहां स्थित बानवदर्रे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। जी हाँ बता दें की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों जायरीनों के शव कुछ ही देर में बरामद कर लिए थे।
आपको बता दें की रविवार दोपहर अलीगढ़ निवासी मायरा (19 वर्ष) पत्नी मुनीश और अनस (नौ वर्ष) पुत्र बबलू निवासी जंगल गढ़ी अलीगढ़ और खुर्शीद पुत्र हबीब निवासी तेलीपुरा अमरोहा बावनदर्रे में नहाने गए। नहाते समय वह डूब गए। जायरीनों के डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुछ ही देर में मायरा और अनस, खुर्शीद को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तब तक तीनों की मृत्यु हो चुकी थी। घटना के वक़्त मौजूद लोगों ने बताया की पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई थी।लेकिन काफी देर तक न स्थानीय पुलिस पहुंची और न ही जल पुलिस पहुंची। धनौरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि तीनों जायरीनों के शव बावनदर्रे से बरामद कर लिए गए हैं।