Demo

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि AHTU देहरादून व थाना वसंत विहार की पुलिस द्वारा Spa सेंटरों में छापा मारा गया। जिसके अंतर्गत Spa सेंटरों का चालान किया गया।

यह भी पढ़े- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की वापसी के लिए सचिवालय में बड़ी बैठक, NSA डोभाल से भी हुई बात 

बता दे की आज दिनांक 25 फरवरी 2022 को AHTU देहरादून व थाना बसंत विहार की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से  GMS Road  क्षेत्र स्थित Spa सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया तो दो Spa सेंटर एलिट Spa एंड सलून व अर्बन थाई Spa सेंटर पर चेकिंग के समय अनियमितताएं पाए जाने पर इनका पुलिस अधिनियम के तेहत चालान किया गया और वही अनियमितताओं के संबंध में अलग से संबंधित को रिपोर्ट रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

Share.
Leave A Reply