उत्तराखंड में मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। नारसन बॉर्डर पर उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान राज्य में शराब, नकदी आदि की अवैध आवाजाही को रोका जा सके।शुक्रवार शाम को नहर पटरी पर मोहम्मदपुर झाल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने हरिद्वार से पुरकाजी की तरफ जा रही एक कार को रोका। इस कार से तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नकदी कुलदीप निवासी दोगट के पास से बरामद की गई। कुलदीप नकदी के संबंध में जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके चलते नकदी जब्त कर ली गई है।यह चेकिंग अभियान बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों की सघनता से जांच कर रहा है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।
Related Posts
Add A Comment