Demo

आज 21 जून को विश्व जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। ठीक उसी प्रकार पूरे देश में जगह – जगह योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देहरादून के परेड ग्राउंड में भी जिला स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी एवं उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 6.45 से 7.45 बजे तक किया गया था।इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (मुख्य अतिथि ), मेयर सुनील उनियाल गामा समेत कई अधिकारी और मंत्री शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर हुई। जिसके बाद गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज के योग पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत समस्त छात्र – छात्राओं ने योग से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र – छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज के चेयरमैन डॉ . अश्विनी कांबोज,योग विभाग के प्रमुख अक्षय कुमार गौर भी उपस्थित रहे।

इतना ही नहीं कार्यक्रम में लोगों को योग के महत्व और किस प्रकार से हम भी अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल कर सकते हैं इस विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करना था जिससे की हर व्यक्ति सुखी जीवन का आनंद ले सके। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं को फूल देकर किया गया।

Share.
Leave A Reply