Demo

मॉनसून के शुरू होते ही पहाड़ों में भूस्खलन,मलबा आना नदियों का उफान में आना जैसी विभिन्न खबरें आए दिन आती रहती है। आज की खबर देहरादून से है। बता दें कि आए दिन देहरादून में भी नालों के उफान में आने के कारण कोई न कोई हादसा होने की खबर आ ही रही है। ऐसी ही एक खबर शिमला रोड से आई है।

यह भी पढ़े –भारी बारिश के बीच एक बार फिर शुरू हुई यमुनोत्री धाम की यात्रा, पहाड़ों में भारी बारिश से 166सड़कें बंद,63सड़कों को खोला गया
बता दें कि कल रात हुई जोरदार बारिश के चलते रामगढ़, परवल, शिमला रोड वाले रपटे में जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के पास वाली नदी में एक यूटिलिटी वाहन गिर गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि अच्छी खबर यह रही कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Share.
Leave A Reply