मशहूर Indian Rapper Raftaar उर्फ Dilin Nair और उनकी पत्नी Komal शादी के छह साल बाद तलाक रहे हैं। दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं और अब Officially अलग होने के लिए तैयार हैं। Report के मुताबिक दोनों ने 2020 में ही तलाक के लिए अर्जी दे दी थी, लेकिन Corona महामारी के चलते उनका तलाक हो नहीं पाया
बताया गया है कि Raftaar Komal ने Love Marriage की थी। दोनों 2011 में एक दोस्त की पार्टी में मिले थे और पहली नजर में ही प्यार हो गया था। पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वहीं,अब दोनों शादी के छह साल के बाद अलग हो रहे हैं। दोनों ने social media पर भी एक दूसरे को Unfollow कर दिया है और शादी की Photos भी Delete कर दी हैं। Komal अभिनेता करण और कुणाल बोहरा की बहन हैं
आपको बता दें कि Raftaar ने अपनी Career की शुरुआत एक Background Dancer के रूप में की थी। बता दें कि इसके अलावा वह Bollywood की कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं। वहीं, वह ‘रोडीज’ मे गैंग लीडर और ‘डांस इंडिया डांस’ के सीजन 7 में भी जज की भूमिका निभा चुके हैं। Raftaar ने ‘झलक दिखला जा’ डांसिंग रियलिटी शो भी हिस्सा लिया था