राष्ट्रीय राजधानी में तैनात सिक्किम पुलिस के एक जवान ने सोमवार को अपने तीन साथियों पर गोलियां चला दी, आपको बता दें कि जिनमें से दो की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि रोहिणी के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने आईएएनएस को बताया है कि, सिक्किम पुलिस के जवान हैदरपुर जल उपचार संयंत्र में तैनात थे। बता दें कि उसने अपने तीन सहयोगियों को गोली मार दी, वहीं, जिनमें से दो की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – यहाँ अपहत नाबालिग को बरामद कर, अपहरण कर्ता अभियुक्त को पोक्सो अधिनियम मे रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
आपको बता दें कि तीसरा सिक्किम पुलिसकर्मी फिलहाल रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती है वहीं,उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।