Demo

देश में कोरोनावायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 44 लोगों की इससे मौत भी हुई है। इसी के साथ देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या 1लाख 43हज़ार 384मामले तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,40,00,138 हो गई है, वही कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,26,312 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,433,384 हो गई है जो कि कुल मामलों का 0.33% है। तो वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है। 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 604 की कमी आई है वहीं दैनिक संक्रमण दर 5.05% जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.92 फ़ीसदी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े -काबुल के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान हुआ बड़ा बम धमाका, वीडियो हुआ वायरल
मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 की 203.94 करोड़ से अधिक की डोज दी जा चुकी है। देशभर में कोरोना के कारण जिन 44 मरीजों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के 6-6,हरियाणा और कर्नाटका से 4-4,गुजरात,पंजाब और उत्तर प्रदेश से 3-3,बिहार,छत्तीसगढ़,जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश से 2-2 और चंडीगढ़,दिल्ली,गोवा, हिमाचल प्रदेश,केरल, उड़ीसा और सिक्किम से एक-एक मरीज शामिल है।

Share.
Leave A Reply