Demo

अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य में बृहस्पतिवार को भीषण आग की घटना में चार कार्मिकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इन गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को बेहतर इलाज के लिए दो एयर एंबुलेंस द्वारा एम्स दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। कुमाऊं आयुक्त के अनुसार, दिल्ली से दो एयर एंबुलेंस पंतनगर पहुंच रही हैं और इसके बाद घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग स्थित अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि वन विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।इस भयंकर आग की चपेट में आने वाले घायल कार्मिकों की सूची इस प्रकार है

यह भी पढें- किशोरी के मुस्लिम युवक के साथ रहने पर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा

:1. कृष्ण कुमार (21 वर्ष), पुत्र नारायण राम, फायर वाचर, ग्राम भेटुली, अयारपानी, अल्मोड़ा2. कुंदन सिंह नेगी (44 वर्ष), पुत्र प्रताप नेगी, पीआरडी जवान, ग्राम खांखरी3. भगवत सिंह भोज (38 वर्ष), पुत्र बची सिंह, वाहन चालक, ग्राम भेटुली, अयारपानी4. कैलाश भट्ट (54 वर्ष), पुत्र बद्रीदत्त भट्ट, दैनिक श्रमिक, ग्राम धनेली, अल्मोड़ाइस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Share.
Leave A Reply