भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 8 गांव में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने पहले खेलते हुए 400 से अधिक रन का स्कोर खड़ा किया और उसके बाद 136 रन पर ही बांग्लादेश के 8 विकेट झटक लिए। इसमें उमेश यादव की एक विकेट भी शामिल थी, जिसने बल्लेबाज को हक्का-बक्का कर दिया था।
दरअसल बांग्लादेश की पारी काशीपुर दूसरा ही ओवर चल रहा था और यासिर अली बल्लेबाजी कर रहे थे। उमेश यादव ने अपनी रफ्तार से यासिर अली को हक्का-बक्का करते हुए, उनकी गिल्लियां बिखेर दी और न सिर्फ गिल्लियां बिखेरी बल्कि स्टम्स भी हवा में लहरा दिया देखिए वीडियो।
Umesh Yadav tussi chhah gaye guru #umeshyadav pic.twitter.com/6uiDQCBfN9
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
आपको बता दें कि इंडिया बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम के 133 रन पर 8 विकेट हो चुके हैं। जिसमें चार विकेट कुलदीप यादव ने लिए हैं, जबकि 3 विकेट मोहम्मद सिराज और 1 विकेट उमेश यादव को मिला है।