Demo


India और West Indies के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच (India vs West Indies) आज खेला जाएगा। बतौर कप्तान Rohit Sharma और Nicholas pooran आमने सामने होंगे। दोनों टीमें चाहेगी कि पहला मैच बढ़त हासिल की जाए।

वहीं,  West Indies वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है लेकिन इस छोटे Format में West Indies बड़ी मजबूत Team है। Rohit Sharma के सामने गेंदबाजों को लेकर चुनौती रहने वाली है, West Indies के बल्लेबाज विस्फोटक हैं लेकिन पिच इस फॉर्मेट के हिसाब से अलग है। नीचे पिच रिपोर्ट, मौसम जानकारी, स्क्वॉड की जानकारी दी गई है।

बता दें कि Brian Lara क्रिकेट अकादमी में अभी तक 3 ही टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सभी मैच पहले गेंदबाजी करने वाली Team ने जीते। यानी टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का विकल्प रही रह सकता है। लक्ष्य का पीछा करना यहां Team के लिए सही रहेगा, बारिश अगर मैच को प्रभावित करती है तो बल्लेबाजी और थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। वैसे ये पिच गेंदबाजों को मदद करने वाली है।

मौसम की सूचना
बताया जा रहा है कि बारिश पहले मैच में बाधा डाल सकती है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। 14 kmph की रफ़्तार से हवा चलेगी।

भारत का टी20 स्क्वॉड
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई

West Indies T20 Squad 
निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, शरमार्ह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, एकल होसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, डिवॉन थॉमस, हेडेन वाल्श जूनियर

Share.
Leave A Reply