Demo

खबर खेल जगत की जहाँ भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए 15 साल बीत चुके हैं। जी हाँ,टीम ने पिछली बार 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद से टीम इंडिया टी20 खिताब के लिए तरस गई है। 2014 में भारत फाइनल में जरूरत पहुंचा था, लेकिन खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने टीम को शिकस्त दी थी। 2016 और 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी।


वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टी20 ट्रॉफी जीतने के लिए मेगा प्लान बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई भारत के टी20 स्क्वॉड में महेंद्र सिंह धोनी को कोई रोल देने की कोशिश में लगा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान को लाने का इरादा भारतीय क्रिकेट को एक निडर ब्रांड के रूप में पेश करना है। खासतौर पर हाई-प्रोफाइल आईसीसी इवेंट्स में।


इस टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हुई थी। टीम इंडिया पर पिछले दोनों टी20 विश्व कप में डर-डर कर क्रिकेट खेलने के भी आरोप लगे। वहीं, टूर्नामेंट से पहले टीम निडर होकर खेल रही थी। ऑस्ट्रेलिया में बड़े मंच के दबाव में भारतीय टीम ढह गई। टीम इंडिया वर्ल्ड कप के दौरान पावरप्ले में एक बार भी 40 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल भी खराब फॉर्म में दिखे।


आपको बता दें की टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट में बदलाव करने में जुटा हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि धोनी टीम इंडिया में निडरता वाला भाव लाने में कामयाब रहेंगे। धोनी अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं। इनमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। वह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान भी हैं। धोनी 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के मेंटर रहे थे। हालांकि, टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर सुपर-12 राउंड के ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।


आपको बता दें की राहुल द्रविड़ पिछले साल रवि शास्त्री के मुख्य कोच के पद से हटने के बाद भारतीय टीम के कोच बने थे। हालांकि, भारतीय टीम के बाहर होने पर उन पर भी सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम में अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कोच का फॉर्मूला कभी नहीं अपनाया गया है। हालांकि, हाल के दिनों में यह स्ट्रैटजी काफी मददगार साबित हुई है। इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड के कोच पद से हटने के बाद यह फॉर्मूला अपनाया। ब्रैंडन मैकुलम को टेस्ट का और मैथ्यू मॉट को व्हाइट बॉल क्रिकेट का कोच बनाया गया। अब टीम टी20 चैंपियन है।

यह भी पढ़े –Highest Interest Rates on FD- These banks are giving the highest interest on FD to the customers, let’s know which banks are paying the highest interest?*

इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि आने वाला आईपीएल सीजन धोनी का आखिरी हो सकता है। इसके बाद वह टीम इंडिया में बतौर कोचिंग स्टाफ जुड़ सकते हैं और भारतीय क्रिकेट में बदलाव के दौर में टीम की मदद कर सकते हैं। टीम इंडिया अब 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

Share.
Leave A Reply