दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज रिजा हेंड्रिक्स T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने की कगार पर हैं। जी हां बता दें कि रिजा T 20 आई में लगातार पांच अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। वे इस प्रारूप में अभी तक चार अर्धशतक जड़ चुके हैं और ऐसे में शुक्रवार को ब्रिस्टल में आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो मुकाबलों की T20 आई सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में उनके पास हिस्ट्री बनाने का मौका है।
आपको बता दें कि हेंड्रिक्स T20 इंटरनेशनल में लगातार चार अर्ध शतक बनाने वाले ऐसे छठे बल्लेबाज हैं। हेंड्रिक्स से पहले न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, नामीबिया के क्रेग विलियम्स, कनाडा के रेयान पठान और फ्रांस के गुस्ताव मेककॉन लगातार चार अर्धशतक बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें –देहरादून के इस बड़े अस्पताल पर लगा मरीज के गहने गायब करने का आरोप, कोर्ट में मामला दर्ज।
वहीं दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच में ब्रिस्टल में खेले गए सीरीज के पहले टी 20 मैच में हरि जर्सी वाली टीम के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना।जिसके बाद उन्होंने हेंड्रिक्स( 74 रन ) और एडन मार्क्रम (56रन ) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 10वें ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर कुल 190 रन ही बना पाई।