इंग्लैंड के विरुद्ध 1 जुलाई को होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के विरुद्ध गुरुवार 23 जून से चार दिवसीय वार्म अप मैच खेलेगी आपको बता दें कि यह टेस्ट पिछले साल हुए पांच टेस्ट मैच की सीरीज का हिस्सा है भारतीय टीम में Covid आने के बाद चार टेस्ट के बाद फिर इसको रोक दिया गया था फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम 2 -1 आगे है।
बताया गया है कि इस वार्म अप मैच में चेतेश्वर पुजारा ऋषभ पंत जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को लीसेस्टरशायर काउंटी क्लब ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस वार्म अप मैच में हिस्सा ले सकें इसके चलते इन चार खिलाड़ियों को लीसेस्टरशायर टीम में जगह दी गई है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में 13-13 खिलाड़ी होंगे।
देखिए वार्म अप मैच के लिए टीमें।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा(कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ,हनुमा विहारी ,केएस भारत (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज ,और उमेश यादव।
यह भी पढ़े – Earthquake : भूकंप से हिल गई धरती, भीषण भूकंप से हुई 130 से ज्यादा लोगों की मौत।
लीसेस्टरशायर काउंटी: सैम इवांश, रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर) नेट बाली विल डेविस, जॉय एविसन, लुईस किम्बर ,अभी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
🦊🤝🇮🇳 | Want to see @BCCI's megastars playing 𝐟𝐨𝐫 the Foxes? 😬
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 22, 2022
If you answered yes, we've got you covered. 👊@cheteshwar1, @RishabhPant17, @Jaspritbumrah93 & @prasidh43 will join our side for this week's Tour Match.
Read the full story. ⤵️
🦊#IndiaTourMatch | #LEIvIND