एशिया कप 2022 में भारतीय टीम नेचर बात तो बेहतरीन करी थी लेकिन सुपर 4 पर पहुंचते ही मानो टीम इंडिया पर ग्रहण लग गया हो , जिसके चलते भारत को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा और वो बाहर हो गयी। अब इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर जा रही है जो की अगले महीने है, ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाने से पहले भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव नज़र आ सकते है।
बता दें की आने वाले 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2022) की शुरुआत होनी है। ऐसे में अब दिग्गज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के अलावा युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है, अगर दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो दोनों को आगे भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप में भी शामिल किया जा सकता है।
बता दें की रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक दावेदार के रूप में उतरेगी।रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को 15 साल बाद मौका मिलेगा अभी तक भारतीय टीम का चयन नहीं किया गया है। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि बुमराह की आधिकारिक फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद उन्हें टीम में चुन लिया जाएगा।भारत की कोशिश 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने की होगी।इससे पहले साल 2007 में भारत ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस फॉर्मेट का विश्व खिताब जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी थी और हर्षल पटेल साइड स्ट्रेन के चलते टीम से बाहर चल रहे थे