Demo

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया आज यानी 27 अक्टूबर को अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने जा रही है।दोनों टीमों के बीच ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर रहने वाली है।


Star Sports Network पर होगा लाइव प्रसारण
आपको बता दें की भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 1.30 शुरू हुआ था, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की शुरुआत 12.30 बजे से होगी, वहीं टॉस 12 बजे होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने तो अपना पिछला मैच जीता था, लेकिन नीदरलैंड्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।


बारिश डाल सकती है मैच में खलल
जानकारी के अनुसार दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।सिडनी (Sydney Weather Forecast) की वेदर रिपोर्ट फिलहाल अच्छी नहीं है। सिडनी में 27 अक्टूबर को बारिश की संभावना 80% है। हालांकि, टीम इंडिया के पिछले मैच में भी बारिश की संभावना 80% थी, लेकिन मुकाबला पूरा 20-20 ओवर का ही खेला गया था, ऐसे में फैंस एक बार फिर पूरे मैच की उम्मीद कर रहे हैं।


रोहित शर्मा और केएल राहुल से है फैंस को कई उम्मीदें
बता दें की टीम इंडिया इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान पर ऊतर सकती है।टीम इंडिया को अपने पिछले मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत मिली थी, इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह फ्लॉप नजर आए थे, ऐसे में फैंस को इन दोनों ही खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद रहने वाली है।

यह भी पढ़े –इगास पर छुट्टी का प्रस्ताव मंजूर किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी ने लेकिन वाहवाही लूट रहे सांसद अनिल बलूनी,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री बोले थैंक यू बलूनी जी…*


नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।


नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीकी, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन।

Share.
Leave A Reply