Demo

पाकिस्तान के Former captain Rashid Latif ने Team India के Star batsman Virat Kohli
को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिससे भारतीय फैंस बुरी तरह आग बबूला हो जाएंगे. बता दे की Rashid Latif के इस कमेंट को भारतीय फैंस कभी नहीं भूलेंगे. Rashid Latif ने Kohli पर तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय फैंस को Virat Kohli के 100 शतक नहीं, बल्कि World cup trophy की जरूरत है.

Virat Kohli को लेकर Rashid Latif ने कर दिया ऐसा कमेंट

बता दें कि बीते शनिवार Virat Kohli ने Bangladesh के खिलाफ तीसरे Oneday Match में सेंचुरी लगाते हुए International Cricket में अपने 72 शतक पूरे कर लिए हैं. Virat Kohli इसी के साथ ही International Cricket में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. Virat Kohli से आगे केवल Sachin Tendulkar हैं, जिनके नाम International Cricket में 100 शतकों का महारिकॉर्ड दर्ज है.

Pakistan के Former captain Rashid Latif ने अपने YouTube Channel पर कहा कि Virat Kohli जितने चाहें उतने शतक बना लें, लेकिन भारतीय फैंस को World Cup Trophy की जरूरत है. Virat Kohli 100 शतक बनाएं या 200 शतक बनाएं, भारतीय फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. Rashid Latif ने कहा, ‘भारतीय फैंस को Virat Kohli के 100 शतक या 200 शतकों के रिकॉर्ड से फर्क नहीं पड़ता, बल्कि उन्हें इस बात से फर्क पड़ता है कि India World Cup की ट्रॉफी क्यों नहीं जीत पा रहा है.’

Rashid Latif ने कहा, ‘अगर आप आर्थिक रूप से देखें तो Indian Cricket और IPL काफी आगे बढ़ चुका है, लेकिन अब मीडिया और फैंस का दबाव है कि Indian Team ICC की कोई बड़ी ट्रॉफी जीते.’ Rashid Latif ने कहा, ‘Team India 2022 Asia Cup नहीं जीत पाई. इसके अलावा 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप, 2021 T-20 World Cup और 2022 T-20 World Cup जीतने में भी भारत कामयाब नहीं हो पाया है. 100 शतकों की अपनी अलग अहमियत है, लेकिन फिलहाल भारत को World Cup जीतने की दरकार है.’

Share.
Leave A Reply