IPL 2022 में हमें कई बेहतरीन पल देखने को मिल रहे है। जिसमें लंबे लंबे छक्कों से लेकर, कई बेहतरीन विकेट और कैच शामिल है, जो आईपीएल 2022 को और भी खास बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ हमें कल राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए आईपीएल के 63 में मुकाबले में भी देखने को मिला। जहां बटलर और रियान पराग ने मिलकर कुणाल पांड्या को मैदान से बाहर भेज दिया।
दरअसल मैच का 14वा ओवर चल रहा था और लखनऊ का स्कोर 93 रन पर दो विकेट था। अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, तभी कुणाल पांड्या अश्विन की गेंद को बाउंड्री से बाहर पहुंचाने के लिए हवाई शॉट मारते हैं और लगता है कि गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर पहुंच जाएगी। लेकिन तभी बटलर अवरोध बनकर आगे आते हैं और गेंद को पकड़ लेते हैं। लेकिन जैसे ही उन्हें लगता है कि वह बाउंड्री में घुसने वाले हैं, तो वह गेंद को तुरंत फेंक देते हैं और सामने खड़े रियान पराग उसे लपक लेते हैं, देखिए वीडियो।
40460
Tag team brilliance: Buttler-Riyan’s superb relay catch
15 May, 2022ये भी पढ़ें : Andrew Symonds ने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में बयां किया था दर्द, लिखी थी ये बात
रियान पराग और जोस बटलर की इस जोड़ी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के स्टार ऑलराउंडर कुणाल पांड्या के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आपको बता दें कि कल के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। कल के मुकाबले में जहां राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए, तो वही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई है और 24 रन से मैच हार गई।