IPL 2022 चल रहा है और आईपीएल के इस सीजन में हमें कई खास इनिंग्स और शॉट देखने को मिल रहे है। जिसमें कभी बीमर पर गेंद मैदान के बाहर पहुंच जाती है, तो कभी लिविंगस्टन अपनी ताबड़तोड़ पारी से सभी को अपना फैन बना लेते है और अब ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई के मैच में भी देखने को मिला है।
आज हुए पहले मुकाबले में केन विलियमसन की पारी भले ही कछुए की रफ्तार रही हो और उन्होंने बेहद ही धीमी बल्लेबाजी की हो, लेकिन उनके एक शॉट की हर ओर चर्चा हो रही है। जब मैच का 8वां ओवर चल रहा था, तो मोईन अली गेंदबाजी के लिए आते हैं और मोईन अली की एक गेंद पर केन विलियमसन एक हाथ से आगे बढ़कर छक्का जड़ देते हैं और यह छक्का कोई छोटा मोटा छक्का नहीं होता है,बल्कि 83 मीटर लंबा छक्का होता है। देखिए वीडियो।
What a shot#ipl #IPL2022 pic.twitter.com/kHZWSXUIzF
— kamlesh bhatt (@kamlesh_dpn) April 9, 2022
आपको बतादें की आज के मुकाबले में केन विलियमसन के द्वारा 32 रन की पारी खेली गई, लेकिन इसके लिए उन्होंने 40 गेंदें खर्च कर डाली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 80 का रहा।हालांकि इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही और सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया।