Demo

IND vs WI 3rd ODI: भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज़ के बीच 27 जुलाई को वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच होने वाला है। यह मुकाबला शाम 7:00 बजे ब्रायन लारा स्टेडियम में शुरू हो जाएगा। ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प की बात होगी कि शिखर धवन अपनी कप्तानी में इस मुकाबले में मैच के लिए किन खिलाड़ियों को मौका देंगे। वहीं, वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन भी मजबूत 11 खिलाड़ियों के साथ तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगे।
दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त पहले ही हासिल कर ली है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए। दो विकेट से जीत अपने नाम कराई। इस सीरीज में अक्षर पटेल ने गजब की पारी खेली। उन्होंने इस सीरीज में 35 गेंदों का सामना करते हुए 64 की पारी खेली, जिसमें से 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
IND vs WI 3rd ODI : दोनो टीम के प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शुभमन गिल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान/ अर्शदीप सिंह।
वेस्ट इंडीज टीम: काइल मेयर्स, शाई होप, शरम ब्रुक्स, निकोलस पूरन ब्रेंडन किंग, रोमेन पॉवेल, आर शेफ़र्ड, अकील हौसेन, जेडेन सील्स, एच वॉल्श, अल्जारी जोसेफ।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड तैयार।
भारतीय टीम:शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ शुभमन गिल, दीपक हुडडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज़ टीम: निकोलस पूरन, (कप्तान), शाई होप (वीसी), शरम ब्रुक्स, कायल मेयर्स, किसी काट्री, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुड़ाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स।

Share.
Leave A Reply