Demo

India vs Australia:भारत की जीत पर गूगल के सीईओ ने भी किया ट्वीट, जानिए क्या बोले सुंदर पिचाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

कमलेश भट्ट

India vs Australia: भारतीय टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक टेस्ट मैच में शिकस्त देते हुए सीरीज अपने नाम की। यह सीरीज जीत भारत की ऐतिहासिक जीत है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को कोई टेस्ट मैच में हार को सामना करना पड़ा है। मैच में रिषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार पारी खेली वहीं सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की।

India vs Australia:भारत की जीत पर गूगल के सीईओ ने भी किया ट्वीट, जानिए क्या बोले सुंदर पिचाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

देश व दुनिया के कई बड़े सितारों ने भारत की ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ जीत पर उन्हें बधाई दी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई तक शामिल है। चलिए जानते है भारतीय टीम की जीत के बाद क्या बोले यह सितारे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक सीरीज (India vs Australia test series) जीत पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा “हम सभी लोग भारतीय टीम की जीत से अति प्रसन्न है।टीम की ऊर्जा व जुनून पूरे मैच में दिखाई दे रहा था।टीम को बधाइयां व भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

We are all overjoyed at the success of the Indian Cricket Team in Australia. Their remarkable energy and passion was visible throughout. So was their stellar intent, remarkable grit and determination. Congratulations to the team! Best wishes for your future endeavours.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2021

सुंदर पिचाई

गूगल व एल्फाबेट (Google and alphabet) के सीईओ sunder pichai ने भारतीय टीम को सीरीज (India vs Australia test series) जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा “यह सबसे महान टेस्ट जीत में से एक है, भारतीय टीम को बधाई व वेल प्लेड ऑस्ट्रेलिया।”

One of the greatest test series wins ever. Congrats India and well played Australia, what a series #INDvsAUS

— Sundar Pichai (@sundarpichai) January 19, 2021

शाहरुख खान

हमारी टीम के लिए क्या शानदार जीत है। बॉल बाई बॉल मैच देखने के लिए रात भर जगा रहा।अब शांति से सोऊंगा।सभी खिलाड़ियों को प्यार. चक दे इंडिया।

What an absolutely marvellous victory for our team!!! Stayed up all night to watch it unfold ball by ball. Now will sleep peacefully for a bit and savour this historic moment. Love to all our boys and greatly admire their resilience to power us through to this win. Chak De India!

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 19, 2021

सनी देओल

सनी देओल (sunny Deol) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज जीत (India vs Australia test series) जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा ” never underestimate the power of any Indian”।

“Never ever underestimate any Indian”🇮🇳#INDvsAUS

— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 19, 2021

नीतीश कुमार ( Nitish Kumar)

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।भारतीय क्रिकेट टीम की यह जीत उनकी मेहनत, ऊर्जा और उल्लेखनीय धैर्य के साथ ही दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। भारतीय क्रिकेट टीम की यह जीत उनकी मेहनत, ऊर्जा और उल्लेखनीय धैर्य के साथ ही दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। https://t.co/xEpaj25lIT

— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 19, 2021

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में खुलने जा रहे हैं स्कूल, तारीख आई सामने, जानिए किस तारीख से खुलेंगे स्कूल

Akshay Kumar

टेस्ट सीरीज जीत (india vs australia test series) जीत के बाद अक्षय कुमार ने बताया “भारतीय टीम को मैच जीतने पर ढेरों शुभकामनाएं। यादगार परफॉर्मेंस सभी ऑड्स के खिलाफ जाकर जीत हासिल कर भारतीय टीम ने इतिहास रचा है। ट्रुली चैंपियंस।”

Congratulations Team India for an exemplary performance, winning against all odds and creating history…truly Champions 👏 #INDvsAUS pic.twitter.com/1tNTttez9V

— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 19, 2021

AB de Villiers

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज AB de Villiers ने भारतीय टीम की जीत (India vs Australia test series) पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा “क्या मैच था। भारतीय क्रिकेट की गहराई डराने वाली है। Well played Rishabh pant।

What a Test match! The depth of Indian Cricket is scary. @RishabhPant17 , sweet number 17. Well played young man. #testcricket at its very best

— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 19, 2021

Share.
Leave A Reply