IND vs ZIM 1st ODI LIVE: भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की ODI Series की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस Series का पहला मुकाबला इस गुरुवार को खेला जाएगा। वही इस Series के लिए KL Rahul को कप्तान और Shikar Dhawan को उपकप्तान बनाया गया है। आइए जानें वनडे सीरीज के पहली मुकाबले में दोनों टीमों की क्या planning 11 रह सकती है।
बता दें कि गौरतलब है कि पहले मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। वहीं इस Series में KL Rahul की अगुवाई वाली Team India मेजबान जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेगी। क्योंकि इस Team ने हाल ही में बंगलादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर साबित कर दिया है की ये भी किसी से कम नहीं है। अगर जिम्बाब्वे की Team का हालिय प्रदर्शन देखें तो अच्छा रहा है, Team के कई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं।
भारतीय टीम: शिखर धवन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई।
जिम्बाब्वे टीम: मिल्टन शुंबा, इनोसेंट काया, रेजिस चकबवा, ताकुदज़वानाशे कैतानो, सिकंदर रज़ा, वेस्ले माधवारे, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, डोनाल्ड तिरिपानो, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।
आपको बता दें कि India वनडे टीम बनाम जिम्बाब्वे में: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, सुहुमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।