खबर खेल जगत से है जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के अपने पहले मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जी हां बता दें कि मेलबर्न में भारत के सामने 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की कड़ी चुनौती होगी। मैच से पहले बीसीसीआई ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते दिख रहे हैं।
आपको बता दें की बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक तस्वीर शेयर की। यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की थी।बीसीसीआई ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम एमसीजी में हैं, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अपने शुरुआती ट्रेनिंग सेशन में।’ भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर यानी आगामी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को लेकर फैंस के लिए एक अच्छी खबर भीम सामने आ रही है।मेलबर्न में मौसम को लेकर कुछ फैंस को चिंता भी है। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि रविवार को मेलबर्न में बारिश हो सकती है।मैच पर भी रद्द होने की आशंका तक के बादल छाए हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है कि मेलबर्न में शुक्रवार सुबह बारिश नहीं हुई।हालांकि आसमान में बादल छाए हुए थे।
बता दें की टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच से तीन दिन पहले ही गुरुवार को मेलबर्न पहुंच गई थी।शुक्रवार को उसके दो सेशन की ट्रेनिंग होनी है।सुबह में टीम का कंडिशनिंग सेशन रखा गया है जबकि शाम को भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर अभ्यास करेंगे।