खबर क्रिकेट से सम्बंधित।भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में शनिवार (21 जनवरी) को खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। टीम इंडिया हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में 12 रन से जीती थी। वह सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर भारत दूसरा वनडे जीत लेता है तो वह सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगा।
जी हाँ,भारत की नजर घरेलू मैदान पर लगातार सातवीं जीत पर होगी। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो, श्रीलंका के खिलाफ तीन और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच जीत चुका है। टीम इंडिया जीत के इस क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी।
कब होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी यानी शनिवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़े -*1अप्रैल 2023से उत्तराखंड में 5500 सरकारी वाहन हो जाएंगे कबाड़,केंद्रीय मोटर यान नियम की अधिसूचना हुई जारी*
फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
डीडी फ्री डिश पर या डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।