बड़ी खबर इस वक़्त की जहाँ FIFA World Cup 2022 का फाइनल मैच आज हुआ।इसी के साथ लियोनेल मेसी का अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया है। अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई है।उसने फाइनल में शानदार खेल दिखाया और फ्रांस को शानदार अंदाज में 3-2 से हराया। लुसैल स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा था।एक्स्ट्रा टाइम में लियोनेल मेसी ने तीसरा गोल दागकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाया।32 टीमें के साथ शुरू हुए इस टूर्नामेंट में आखिरी में दो ही टीमें बची थी । फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टक्कर अर्जेंटीना से हुई । मुकाबले में फुटबॉल के सबसे बड़े स्टारों में शामिल लियोनेल मेसी की टक्कर युवा किलियन एम्बाप्पे से हुई।
आपको बता दें की वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है।मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है।जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।