आज की खबर खेल जगत से है. FIFA World Cup 2022 के फाइनल में Argentina ने Defending Champion France को हरा दिया है। इस मैच कै फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ जहां लियोनल मेसी की टीम ने 4-2 से मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। अर्जेंटीना को मिली इस जीत के बाद Former Indian captain MS Dhoni का ट्वीट वायरल हो गया है। Dhoni ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं Lionel Messi से प्यार करता हूं…।’
साल 2014 में Dhoni के द्वारा किया गया ये tweet इस वक्त Social Media पर छाया हुआ है। बता दें कि 1994 और 2006 के बाद तीसरी बार FIFA world cup final का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से हुआ है। Lionel Messi इस World Cup में अर्जेंटीना के सबसे शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।