चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक तो सीजन में वैसे ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, उसके ऊपर से खिलाड़ियों की चोट भी कंगाली में आटा गीला वाला किस्सा सच कर रहा है। आपको बता दें कि चोट के कारण इस सीजन में दीपक चाहर आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं और कई लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या जो उन्हें पैसे मिलने थे वह अभी भी मिलेंगे। चलिए जानते हैं इस सवाल का जवाब।
दीपक चाहर एक ऐसे बॉलर हैं जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के द्वारा जमकर पैसा खर्च किया गया है। दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के द्वारा करीब 14 करोड़ में खरीदा गया है, लेकिन आईपीएल सीजन से दीपक चाहर को बाहर होना पड़ा है और इसका कारण है उनकी चोट।
लेकिन चोट के बावजूद भी दीपक चाहर को पूरे 14 करोड रुपए मिलेंगे। अब इस पर कई लोग सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बीसीसीआई के द्वारा एक इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू की गई थी। इस इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार अगर कोई भी खिलाड़ी चोट के कारण आधे सीजन में बाहर होता है, तो उसके बावजूद भी उसे वह पूरी रकम मिलेगी जीतने में उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ है और दीपक चहर इस कॉन्ट्रैक्ट मैं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : जल्द IPL खेलते नजर आएंगे सुरेश रैना ? इस टीम की चल रही है बात, जल्द हो सकती है वापसी
आपको बता दें कि इससे पहले इस इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा आशीष नेहरा, शिखर धवन से लेकर श्रेयस अय्यर तक को मिल चुका है।