इस वक्त की बड़ी खबर एक बार फिर बर्मिंघम से आ रही है जहां कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरे मुकाबले में बारबाडोस को 100रनों से हराकर सेमिफाइनल में पहुँच चुकी है।भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4विकेट पर 162रन बनाए जिसके जवाब में बारबाडोस की टीम ने 20ओवर में 8विकेट गवाकर 62रन ही बनाए।
यह भी पढ़े –बीते 24 घंटे में Corona के नए केस में भारी उछाल, मिले 19893 मरीज, इन राज्यों में बढ़ाई टेंशन
बता दें की भारत की तरफ से रेणुका सिंह द्वारा सबसे घातक गेंदबाज़ी की गई। रेणुका सिंह ने चार ओवर में मात्र 10रन देकर सबसे ज्यादा (4)विकेट झटके थे।