Demo

CWG 2022 Cricket Live शनिवार यानी 6 अगस्त को भारतीय महिला वर्सेज़ इंग्लैं महिला क्रिकेट टीम (IND- W vs ENG – W)के बीच सेमीफाइनल में आमना सामना होगा दोनों ही टीमों में। राष्ट्रमंडल खेलों CWG 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन करने के बाद यहाँ तक पहुंची हैं वहीं ये बड़ा मुकाबला बिरमिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा और मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार। रात को 10:30 बजे से शुरू होगा। आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले को कब और कहाँ देख सकते है।
भारतीय महिला टीम CWG 2022 के सेमीफिनाले में जगह बनाने के लिए ग्रुप A में दूसरे नंबर पर रही।
इंग्लैंड महीला टीम ने ग्रुप B में पहले नंबर पर रहने के बाद सेमीफ़ाइनल में अपना स्थान बनाया।
भारत मेIND- W vs ENG -W CWG सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
IND- W vs ENG – W CWG सेमी फाइनल के बीच लाइव स्ट्रीमिंग सोनी 10 टु और सोनी लाइव ऐप पर देखी जा सकती है।
IND- W vs ENG – W CWG किस तारीख से होने वाला है
IND- W vs ENG – W CWG सेमी फाइनल में अगस्त को खेला जाएगा।
IND- W vs ENG – W CWG सेमी फाइनल कितने बजे से शुरू होगा?
IND- W vs ENG – W CWG सेमी फाइनल रात 10:30 बजे से। आई एस टी से शुरू होगा।
IND- W vs ENG – W CWG सेमी फाइनल में मैदान पर खेला जाएगा।
IND- W vs ENG – W CWG सेमीफ़ाइनल बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर।
भारत और इंग्लैंड दोनों ने अब तक 22 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से मेजबान इंग्लैंड टीम ने 17 मैच जीते हैं और जैसे की चीजें खड़ी है मेजबानों का भारत के खिलाफ़ एक बेहतर रिकॉर्ड है वही। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ़ 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था।
CWG 2022 Cricket Live दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11।
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, कैप्टन तान्या भाटिया विकेट कीपर, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।
इंग्लैंड महिला टीम: डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैंप्सी,नताली, साइवर, एमी जोन्स, मैंया बाउचिर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया कैम्प,
इस्सी वोग, सारा ग्लेन।

Share.
Leave A Reply