बड़ी खबर खेल जगत से आ रही है। आईपीएल 2023चल रहा है और आज का मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच हो रहा है।चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इसके साथ ही केएल राहुल ने टीम में एक बदलाव किया है। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को टीम में चुना है। वहीं, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
बता दें की यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई की टीम 2019 के बाद पहली बार अपने होम ग्राउंड पर उतरी है। मौजूदा सीजन में उसे अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।