Demo

इस वक़्त की बड़ी खबर खेल जगत से जहाँ इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में टीम इंडिया को बड़ा और करारा झटका लगा है। जी हाँ, अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।


आपको बता दें की दाहिने हाथ में चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। अब कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है और वो आइस पैक लगाकर बैठे हुए हैं। रोहित शर्मा के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वे दर्द महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े –Dehradun Breaking- देहरादून से आई बुरी खबर, नहीं रही उत्तराखंड की महत्वपूर्ण नेता और राज्य आंदोलनकारी बीना बहुगुणा*


बता दें की अगर कप्तान रोहित शर्मा की चोट गंभीर हुई तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी निराशाजनक बात होगी।

Share.
Leave A Reply