Australia के दिग्गज क्रिकेटर Andrew symonds की मृत्यु की खबर से हर कोई शोक में है हर किसी को उनके निधन की खबर ने दुखी कर दिया है symonds की मौत सिर्फ 46 साल की उम्र में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई है Andrew symonds क्रिकेट के बड़े ऑलराउंडर में शुमार रहे हैं क्रिकेट करियर के दौरान वह अपने विवादों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं गाहे-बगाहे उनकी क्रिकेट से जुड़ी टिप्पणियां भी सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन इन सबके बीच Andrew symonds सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव नजर नहीं आए इंस्टाग्राम पर उनका डाला आखिरी पोस्ट लगभग 3 महीने पुराना है उनका वह पोस्ट भी एक बड़ी घटना से जुड़ा है और किसी बुरे सपने जैसा ही है।
बताया गया है कि symonds के अचानक हुई निधन से वर्ल्ड क्रिकेट ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया शोक में डूबी हुई है घटना शनिवार रात की है बताया जा रहा है कि अपने शहर टाउंसविले से 50 किलोमीटर दूर symonds की कार का एक्सीडेंट हुआ है एक्सीडेंट के समय वह कार में अकेले सवार थे। symonds के निधन को लेकर किसी ने भी नहीं सोचा था ठीक वैसे ही जैसे शेन वॉर्न को लेकर भी किसी के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था symonds ने अपना लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट शेन वॉर्न के निधन पर किया था उन्होंने शेन वॉर्न के साथ खुद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था सब बुरे सपने जैसा लग रहा है मैं निशब्द हूं।
यह भी पढ़ें – *Bigg Boss का हिस्सा बने थे Andrew Symonds, इन दो एक्ट्रेस को कर दिया था प्रपोज*
symonds के निधन से वर्ल्ड क्रिकेट में बनी शोक की लहर।
Andrew symonds की मौत से ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में शोक की लहर है Andrew symonds के साथ खेलने वाले एडम गिलक्रिस्ट ने इसे एक दुखद खबर बताया है तो जिन हरभजन सिंह के साथ उनका नाम मंकी गेट से बड़े विवाद में उछाला उन्होंने भी symonds के निधन पर शोक व्यक्त किया है उधर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी उनके साथ अपने रिश्ते को बयां करते हुए दुख जताया है।