यह तो सभी जानते हैं Hardik Pandya चोट से उबरने के बाद अब एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवे बिखेर रहे हैं Indian Team में Hardik बैट और बॉल दोनों से ही अच्छा योगदान कर रहे हैं जहां एक तरफ Hardik ने शानदार वापसी की है वहीं उनकी वापसी के साथ ही ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी जगह Team में गंवानी पड़ी है ऐसे में हम आज आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें Hardik Pandya की वापसी के बाद काफी नुकसान भरना पड़ा है।
Krunal Pandya
वहीं, Hardik Pandya की वापसी से उनके बड़े भाई Krunal Pandya के कैरियर पर भी चोट लगी है दरअसल IPL में अपने प्रदर्शन पर Krunal Pandya टीम में जगह पाने में सफल हुए थे उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पांच वनडे और 19 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं लेकिन इसके बाद उनके करियर का ग्राफ थोड़ा गिरा और अब Hardik Pandya की वापसी के बाद शायद ही उन्हें टीम में जगह मिलने कि संभावना बची है।
Shardul Thakur
बता दें कि IPL में Mahendra Singh Dhoni की अगुवाई में shardul Thakur ने क्रिकेट पंडितों को खूब Impress किया जिसके बाद उन्होंन Indian Team में भी जगह बनाई shardul ने Hardik Pandya की गैरमौजूदगी में Indian Team में एक ऑलराउंडर के तौर पर बैट और बॉल दोनों से ही बेहतरीन काम किया लेकिन Hardik Pandya अब टीम में वापसी कर चुके हैं ऐसे में shardul की वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही हैं।
इसी के साथ Shardul ने India के लिए 8 टेस्ट 20 वनडे और 25 टी 20 मुकाबले खेले हैं और लगातार ही टीम के साथ ट्रेवल भी कर रहे हैं लेकिन अब Hardik के आगे Shardul को शायद ही कभी Team में जगह मिल सकेगी।
Venkatesh Iyer
आपको बता दें कि Hardik Pandya की गैरमौजूदगी में बाएं हाथ के ऑलराउंडर Venkatesh Iyer ने भी भारतीय टीम में जगह प्राप्त की थी Venkatesh Iyer को Hardik Pandya की सबसे बेहतरीन रिप्लेसमेंट माना जा रहा था जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 2 वनडे और 9 टी 20 मुकाबले खेले हैं लेकिन इस दौरान बाद वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और अब Hardik Pandya की वापसी के बाद ही उनकी वापसी भी बेहद मुश्किल नजर आने लगी है।