Demo

खबर खेल जगत से जहाँ अपने पहले सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन आरसीबी से एलिमिनेटर हार गई। हालांकि, मिनी ऑक्शन से पहले इस टीम ने सभी को चौंकाते हुए जेसन होल्डर को रिलीज कर दिया। होल्डर को लखनऊ ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। आइए जानते हैं कि मिनी ऑक्शन के बाद यह टीम कैसी दिखती है।

पर्स में बची हुई राशि :3.55 करोड़ रुपये

ऑक्शन से पहले टीम: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।युद्धवीर सिंह चरक (20 लाख)नवीन उल हक (50 लाख)स्वप्निल सिंह (20 लाख)प्रेरक मांकड (20 लाख)अमित मिश्रा (50 लाख)डेनियल सम्स (75 लाख)रोमारियो शेफर्ड (50 लाख)यश ठाकुर (45 लाख)जयदेव उनादकट (50 लाख)निकोलस पूरन (16 करोड़)।

आपको बता दें की लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस साल सात खिलाड़ियों को रिलीज किया था। इनमें एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुशमंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम शामिल हैं।

ऑक्शन के बाद टीम

केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड, अमित मिश्रा, डेनियल सम्स, रोमारियो शेफर्ड, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, निकोलस पूरन।

Share.
Leave A Reply