Demo

India vs Bangladesh के बीच 10 दिसंबर को खेले गए 3rd one day international मुकाबले में Ishan Kishan का तूफान देखने को मिला। ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया और इसके साथ ही रोहित शर्मा, क्रिस गेल वीरेंद्र सहवाग सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए

जब Ishan Kishan दोहरे शतक के करीब थे, तो उनकी Virat Kohli से कुछ बातचीत हुई है, इसके बारे में जब सुभमन गिल मैच खत्म होने के बाद ईशान किशन से पूछा, तो उन्होंने इस पर जो बताया, वह खुद इस वीडियो में देखिए।

The future of Indian cricket – Shubman Gill interviewing Ishan Kishan. pic.twitter.com/48RAeUgTvm— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2022

Ishan Kishan ने कहा कि जब सचिन पाजी, वीरू पाजी और रोहित भाई जैसे दिग्गजों के साथ आपका नाम आ जाता है, तो बहुत अच्छा लगता है। मैंने विराट भैया से बोला कि भैया प्लीज आप मुझे बोलते रहिए सिंगल लेने के लिए, वरना मैं उड़ाने लगूंगा।मुझे अंदर से वह हो रहा है।

यह भी पढ़े -*बदरीनाथ हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, पहाड़ी से टकराकर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल*

आपको बता दें कि कल के मुकाबले में ईशान किशन ने 210 रन की पारी खेली। इस दौरान वह सबसे तेज दोहरा शतक मारने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 126 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया।

Share.
Leave A Reply