टीम इंडिया (team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (sports anchor Sanjana Ganesan) के साथ सात फेरे ले लिए है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (official Twitter handle) से दोनों की शादी की फोटो सांझा की हैं। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 international series) का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) के आखिरी मैच से पहले बुमराह ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया था।
बुमराह ने शादी की तैयारियां करने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। संजना की बात करें तो वह एक स्पोर्ट्स एंकर (sports anchor) हैं और स्टार स्पोर्ट्स (Star sports) के साथ जुड़ी हुई हैं। संजना और बुमराह ने कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का निर्णय लिया। बुमराह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (official Instagram account) से शादी की तस्वीरें सांझा की हैं।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के जीरो में आउट होने पर उत्तराखंड पुलिस ने लिए उनके मजे, देखिए मजेदार मीम।
जानिए कौन हैं संजना गणेशन
संजना स्पोर्ट्स एंकर (sports anchor) होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। संजना शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL franchise) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (team Kolkata knight riders) को चीयर करती नजर आ चुकी हैं, इसके साथ ही वह KKR टीम के एक शो को भी होस्ट करती हैं। संजना काफी खूबसूरत हैं और साथ ही स्पोर्ट्स में उनकी काफी दिलचस्पी है।वह स्टार स्पोर्ट्स का काफी जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। संजना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर संजना को 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
बुमराह की बात करें तो उन्होंने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) में डेब्यू किया था। बुमराह अभी तक भारत के लिए 19 टेस्ट (19 test), 67 वनडे इंटरनेशनल 67 (one day international) और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच (49 T20 international match) खेल चुके हैं। तीनों फॉर्मैट में उन्होंने क्रम से 83, 108 और 59 विकेट लिए हैं।
देखिये जसप्रीत बुमराह की खूबसूरत तस्वीरें-
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story