Demo


ऑस्ट्रिलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट रोमांचक दौरे पर, matthew wade पर भड़के अमेरिकी खिलाड़ी,जानिए क्या है वजह

यश रावत,दून प्राइम न्यूज़

Top Points 1) Australia की दूसरी पारी 294 पर खत्म। 2)Australia ने दिया भारत को 328 का टारगेट। 3) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने Matthew Wade के टेस्ट क्रिकेट भविष्य पर जताया संदेह।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 294 पर समेटा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में आज दिन खत्म होने से पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 294 पर समेटा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और साथ ही शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट झटके। दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने कोई भी विकेट ना खोकर 4 रन बना लिए थे और अब जीत से केवल 324 रन दूर हैं।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड के लिए स्पेशल शो करेंगे अमिताभ बच्चन.हो गई शानदार तैयारी,जानिए कितना होगा बजट

मैथ्यू वेड पर भड़के अमेरिकी खिलाड़ी।

जहां भारतीय प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर गेंदबाजों की तारीफ कर रहे हैं वही ऑस्ट्रेलियाई समर्थक अपनी टीम से उतना संतुष्ठ नही दिखे। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों जैसे कि Shane Warne aur Mike Hussey ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Matthew Wade पर निशाना साधा। बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने Matthew Wade के टेस्ट क्रिकेट भविष्य पर जताया संदेह। पिछली 14 टेस्ट पारियों से अर्ध शतक नहीं लगा पाए हैं इसीलिए अब उनकी बहुत आलोचना हो रही है।

ऑस्ट्रिलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट रोमांचक दौरे पर, matthew wade पर भड़के अमेरिकी खिलाड़ी,जानिए क्या है वजह

दूसरी पारी में भी आज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने wade के टेस्ट क्रिकेट भविष्य पर जताया संदेह। बिना खाता खोले, सिराज की गेंद में आउट हो गए थे। Shane Warne ने तो यह तक भी कहा कि Wade की टेस्ट में जगह अब खतरे में है और उनकी जगह अब किसी और को chance मिल सकता है। कल चौथे टेस्ट मैच का आखरी दिन है भारत को सीरीज जीतने के लिए 324 रनों की जरूरत होगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply