Demo

मौसम को लेकर आज की बड़ी खबर आ रही सामने जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Delhi-NCR पर लगातार तीसरे दिन मौसम मेहरबान है। बता दे की शनिवार देर रात भी Delhi और NCR में जमकर बारिश हुई। कहां जा रहा है कि बिजली चमकने और साथ ही हल्की हवाओं के बीच हो रही तेज बारिश से रविवार को तापमान में गिरावट के पूरे आसार हैं। आज दिन में भी बारिश की उम्मीद है।

साथ ही वही आपको बता दें कि Weather Department ने रविवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस कारण से तापमान 33 डिग्री और minimum temperature 27 °C रहने की संभावना है। वही Weather Department के अनुसार, 7 व 8 August को बादल छाए रहेंगे। 9 व 10 August को भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

वही, विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। तापमान 33-35 डिग्री के बीच बना रहेगा। अगस्त के मध्य से बारिश का दौर हल्का होना शुरू हो जाएगा।

Share.
Leave A Reply