Demo

राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ी खबर सामनेआ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि जहाँ बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर एक हिन्दू युवक की बीते मंगलवार को हत्या कर दी गई थी, हत्या की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर एक के बाद एक बड़े खुलासे होते जा रहे हैं।
युवक का नाम कन्हैयालाल था जिसकी कुछ आतंकियों ने गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी थी।अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है

यह भी पढ़े –DM की देहरादून वासियो से अपील, उनकी फेक ID बनाकर हो रहा संचालन।

आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार कन्हैयालाल के में 2दर्जन से अधिक निशान पाए गए हैं। साथ ही साथ 7-8बार गर्दन पर वार करने की बात का भी खुलासा हुआ है।वहीं कन्हैयालाल की मृत्यु ज्यादा रक्त प्रवाह होने के कारण हुई है और ज्यादा नसों के काटे जानें के कारण हुई

Share.
Leave A Reply