Demo


SBI Recruitment : स्टेट बैंक में निकले है बंपर भर्तियां, इन पदों के लिए करें आवेदन
State Bank of India द्वारा 48 SCO रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि application process 5 फरवरी यानी आज से शुरू और 25 फरवरी को ख़तम होगी। 
जो कैंडीडेट्स सहायक प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ) और सहायक प्रबंधक (रूटिंग और स्विचिंग) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वह SBI की official website sbi.co पर online apply कर सकते हैं। 
Online exam की expected date 20 मार्च 2022 है और वही Online exam के लिए call letter download करने की expected date 5 मार्च है। 
रिक्ति विवरण: बता दें कि यह भर्ती अभियान 48 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 15 रिक्तियां सहायक प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ) और 33 रिक्तियां सहायक प्रबंधक (रूटिंग और स्विचिंग) के पद के लिए है।

एज लिमिट:
रिक्तियों के लिए apply करने वाले candidates की maximum age 40 वर्ष होनी चाहिए।
पात्रता मानदंड:
Candidates के पास किसी भी stream में bachelor’s degree में first division होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस candidates के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 है। SC/ ST/ PWD candidates को आवेदन शुल्क के लिए भुगतान से छूट दी गई है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,Share this story

Share.
Leave A Reply