Demo

Congress के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत कर पहले दिन करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की. बताया गया है कि इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ रहे. Congress कि मानें तो इस यात्रा के बाद पार्टी नए अवतार में सामने आएगी और कोई उसे हल्के में लेने की गलती न करे. लेकिन राहुल की इस यात्रा के दौरान उनके जूते Social Media पर चर्चा का विषय बन गए हैं. सफेद टीशर्ट और ट्राउजर के साथ राहुल गांधी ने जो ब्लू कलर के जूते पहने हैं वह कहीं न कहीं लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

बता दें कि राहुल गांधी 118 अन्य ‘भारत यात्रियों’ और कई नेताओं के साथ 3570 किलोमीट की यात्रा पर निकले तो रास्ते में बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे खड़े थे. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज और ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल का स्वागत भी किया. तेज कदमों से पदयात्रा कर रहे राहुल गांधी ने कई जगहों पर लोगों से बातचीत की और फिर अपनी मंजिल की ओर बढ़ गए. तीन हजार किमी की यात्रा पर निकले राहुल ने अभी 20 किमी का ही सफर तय किया है और इस लंबी यात्रा के लिए उन्होंने जिन जूतों को चुना है उनकी खासियत और कीमत भी जान लीजिए.

वहीं, Media Reports के अनुसार राहुल गांधी ने नीले रंग के जो जूते पहन रखे हैं वो Asics ब्रांड के हैं और Sports Shoes की कैटेगरी में आते हैं. एक्टर टाइगर श्रॉफ से लेकर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा इस ब्रांड को प्रमोट कर चुके हैं. Asics एक जापानी कंपनी है जो करीब 60 साल से Market में है. कंपनी के बाद अब आई कीमत की बात, तो सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ चुकी है कि राहुल गांधी के जूते कितने महंगे हैं. कोई इनकी कीमत 10-15 हजार रुपये के पार बता रहा है तो किसी को यह 5 हजार के भी नहीं लगते. हालांकि ऐसा नहीं है कि Company सिर्फ महंगे जूते ही बनाती है, Asics के कई Shoes की कीमत आम आदमी के बजट में भी होती है.

आपको बता दें कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पार्टी के बाकी नेताओं ने यात्रा के लिए जो तैयारियां की हैं उनमें जूते भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एडिडास ब्रांड के जूतों को यात्रा के लिए चुना है. वहीं कुछ नेता सादा जूतों में ही यात्रा के लिए निकल पड़े हैं. लेकिन ज्यादातर कांग्रेसी यात्रा के दौरान Sports Shoes को वरीयता दे रहे हैं. राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार एसिक्स शूज में नजर आ चुके हैं और वह Public रैली में ज्यादातर Sports Shoes में देखे जाते हैं।

Share.
Leave A Reply