Demo

यह तो सभी जानते हैं कि पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का विवादों से पुराना नाता रहा है। आए दिन उनका नाम विवादों में आता रहता है। अब मनकीरत औलख अपने एक गाने को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल 2021 को मनकीरत औलख का गाना ‘8 रफलां’ रिलीज हुआ था। इस गाने में ने वकीलों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उस वक्त भी इस मामले पर चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में इस पर विराम लग गया। अब वकील सुनील मल्लन ने इस गाने को लेकर मनकीरत औलख के विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज कराया है। बता दें कि आज यानि 9 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होने वाली है।

आपको बता दें कि इस इस गीत को लेकर मनकीरत औलख को 15 मई, 2021 को नोटिस भेजा गया था पर उस समय कोई जवाब नहीं मिला। वहीं, उन्होंने अदालत से मांग की कि गीत को सोशल मीडिया से हटाया जाए, साथ ही मुआवजा लेकर एडवोकेट वैल्फेयर फंड में जमा करवाया जाएं।

Share.
Leave A Reply