Demo

अगर आप Ration Card से राशन लेते है तो आपके लिए बेहद जरूरी अपडेट सामने आया है। आपको बतादें की खाद्य एवं सामग्री वितरण विभाग द्वारा अब राशन कार्ड से राशन लेने के नियमों को बदल दिया है। चलिए जानते है किन नियमों में हुआ है बदलाव।

हम सभी जानते हैं कि आज के समय में कई संपन्न में लोग तथा कई ऐसे लोग जो असल में इस सस्ते राशन के हकदार नहीं हैं, वह भी सस्ते से सस्ते दाम में राशन खरीद रहे हैं। जिससे सरकार को भी समस्या होती है और उन लोगों तक राशन भी सही तरीके से वितरित नहीं हो पाता जिन्हें इसकी असल में जरूरत है। इसको देखते हुए अब विभाग के द्वारा राशन लेने वाले लोगों की पात्रता तय करने के लिए नए मानक बनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंन्यूज चैनल की एंकर ने काटी हाथ की नस, VIDEO बनाकर पति को भेजा, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

इन नए मानकों का प्रारूप भी लगभग तैयार हो चुका है तथा इसको लेकर पिछले 6 महीनों से राज्यों के साथ बैठक भी की जा रही है। जल्द ही इन मानकों को फाइनल करके लागू भी कर दिया जाएगा और पात्र व्यक्तियों को इससे लाभ भी मिलेगा। इस वक्त देशभर में करीब 80 करोड़ लोग National food and security act के तहत राशन ले रहे हैं और इसमें ऐसे लोग भी हैं,जो आर्थिक रूप से संपन्न है।

Share.
Leave A Reply