हरियाणा से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की हरियाणा के गुरुग्राम में एक पुरानी इमारत गिरने से हादसा हुआ है। बता दे की जिस हादसे में मलबे के निचे चार मजदूर दब गए है। फ़िलहाल, जिनमें से दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, एक अन्य मजदूर की मौत हो गई है, जिसका शव मलबे से निकाला गया है। हालांकि, अभी भी एक मजदूर अंदर फंसा हुआ है और उसे बचाने की कोशिश की जा रही हैं।
One dead in the Gurugram building collapse incident where 3 were feared trapped. A laborer was earlier rescued from the debris, further search on pic.twitter.com/o0ft8Qo6v7
— ANI (@ANI) October 3, 2022
सुचना के अनुसार बताया गया की मजदूर इमारत को गिराने का काम कर रहे थे। ठीक उसी समय ये बड़ा हादसा हुआ। खबर के मुताबिक कहा जा रहा है की यह घटना गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज वन का है, यहां प्लॉट संख्या 257 की इमारत गिरी है। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल द्वारा rescue operation शुरू कर दिया गया है।