उत्तराखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। जबकि कांग्रेस दो सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति में है। पार्टी हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट में जीताऊ उम्मीदवार की तलाश कर रही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि कांग्रेस जल्द ही शेष दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।

यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री ने जसपुर में 18 हजार करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग की, क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलन में 24740 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।*

वहीं उन्होने भाजपा की ओर से घोषित किए गये प्रत्याशियो पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के तमाम प्रत्याशी चुनाव के समय ही दिखाई दे रहे हैं जबकि कांग्रेस के सभी प्रत्याशी जनता के बीच में रहकर जनता की समस्याओं को प्रमुख्ता से उठाते हैं और उनकी समस्याओँ का समाधान करते है…वही इस दौरान उन्होने चुनाव में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया।

Leave A Reply